सतना ( मैहर )जिले के रामनगर तहसील अंतर्गत जिगना क्षेत्र की है,जहां डॉक्टर बंगाली से पहले तो दबाव देकर मरीज की दवाई करवाई गई और फिर उल्टा उससे पैसे की मांग की गई*
*खबर रामनगर जिगना क्षेत्र की है,जहां डॉक्टर बंगाली से पहले तो दबाव देकर मरीज की दवाई करवाई गई और फिर उल्टा उससे पैसे की मांग की गई* मरीज के परिजन का कहना है डॉ साहेब अगर आप हमें ₹50000 नहीं देते हैं तो हम आप को फसा देंगे वहीं लोग दवाई करने लेकर आए थे और वही लोग रामनगर थाने में जाकर रिपोर्ट किए पहले बस वाले से पैसा मांगे और बस वाले ने पैसा दिया दबाई के लिए भी जिसका पूरा प्रूफ सीसीटीवी में कैद है दूसरे दिन दवाई करने के लिए आए और बोले कि मुझे 50000 दो नहीं तो हम आपको फसा देंगे उसके बाद मेरे द्वारा मना किया गया कि मेरे पास पैसा नहीं हम नहीं दे पाएंगे आप लोगों ने हमसे जबरदस्ती करके हमसे दवाई करवाई जिसका मेरे पास प्रूफ लगा सीसीटीवी कैमरा का वीडियो है जिसमें पूरे ग्राम के लोग आकर जबरदस्ती मुझे इलाज करवाया गया है जब मेरे द्वारा ₹50000 नहीं दिया गया तो मेरे खिलाफ शिकायत की जा रही है जिला चिकित्सालय सतना पहले हम पर दबाव बनाकर इलाज करवाया गया उसके बाद पैसे की मांग की गई पैसे ना देने पर हमारी शिकायत की जा रही है जो पूरी तरह से गलत है मेरे पास पूरा सीसीटीवी कैमरे में वीडियो है जिस प्रकार से सभी ग्राम वासियों ने मिलकर मुझे जबरदस्ती इलाज करवाया है अब मुझे उन्हीं के द्वारा फसाया जा रहा और मैं यहां पर अकेला हूं आए दिन मुझे मारपीट की धमकी दी जा रही है अभी तक हमने किसी को सूचित नहीं किया है अगर इसी तरह चलता रहा तो जल्दी मैहर एसपी साहब को जल्दी आवेदन दिया जाएगा।