logo

फतेहाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जनता की समस्याएं


फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम अनिल कुमार सिंह ने जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 43 शिकायत आई। जिसमें से 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वहीं अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम अनिल कुमार सिंह ने जनता की समस्याएं सुनते हुए विभिन्न विभागों से संबंधित 43 शिकायत सुनी । जिसमें से 9 शिकायतों को मौके पर निपटा दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 22 पुरानी शिकायतों का रिव्यू लिया गया। जिसमें 17 शिकायतों के शिकायतकर्ता शिकायतों के निस्तारण से असंतुष्ट थे। जिस पर एसडीएम ने इन शिकायतों के निस्तारण करने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट भेजने की बात कही है। संपूर्ण समाधान दिवस में एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ,एसीपी शमशाबाद गिरीश कुमार, तहसीलदार आशीष कुमार त्रिपाठी समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

8
1493 views