logo

शहीद जवान के पार्थिव शरीर लाने को हेलीकाप्टर नहीं मिलने पर भड़के PCCस चीफ मोहन मरकाम

रायपुर। जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा शहर में आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में CRPF के शहीद जवान के शव को लाने हेलिकॉप्टर नहीं मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कड़ी नाराज़गी जताई है।

मोहन मरकाम की नाराजगी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के प्रति सामने आई। इसे लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि, ‘पुलिस अधिकारी बेवजह हैलीकॉप्टर का उपयोग करते हैंए लेकिन शहीद जवान के शव को हैलीकॉप्टर में न भेजना बेहद दुर्भाग्यजनक है।’ उन्होंने देश के लिए शहीद होने वाले छत्तीसगढ़ के इस सपूत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए CRPF के जवान शिवलाल नेताम के पार्थिव शरीर को रायपुर से कोंडागांव तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा हैलीकॉप्टर की व्यवस्था नहीं की गई।

 जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा शहर में आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में CRPF  का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान शिवलाल नेताम छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले के ग्राम पतोडा का रहने वाला था।  

144
17151 views