logo

प्रशासन से सड़क समस्या की अपील

जिला इटावा तहसील भरथना के दाऊजी इंटर कॉलेज नगला अती की प्रधानाचार्या द्वारा प्रशासन से अपील की गई है कि स्कूल में आने जाने के लिए सड़क की समस्या बहुत दिनों से चली जा रही है जिससे बच्चों के स्कूल में आने से बहुत दिक्कत होती है और वह बेचारे साइकिल से गिर वी जाते हैं इसी सड़क पर एक गांव ठाकुरपुर है जिसकी आबादी लगभग 500 लोग हैं वह भी बेचारे बहुत परेशान है कई बार इस सड़क की समस्या की एप्लीकेशन दे चुके हैं पर प्रशासन द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं की है की गई है सुधा यादव का कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री जी माननीय योगी जी इस समस्या को संज्ञान में लें और सड़क बनाने का कष्ट करें जिससे कि बच्चों को आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो

176
15197 views