
ग्राम पंचायत मुख्यालय गडोंखर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने हेतु प्रभारी मंत्री महोदय जिला पन्ना को एक सूत्री ज्ञापन डॉक्टर एमपी पांडे
ग्राम पंचायत मुख्यालय गडोंखर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने हेतु प्रभारी मंत्री महोदय जिला पन्ना को एक सूत्री ज्ञापन डॉक्टर एमपी पांडे /मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ पन्ना के जिला प्रवक्ता डॉक्टर एमपी पांडे ने बीते दिवस मुख्यालय पन्ना में हमारे मैदानी संवाददाता को बताया कि लंबे समय से प्रस्तावित ग्राम पंचायत मुख्यालय गडोखर में 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने हेतु मार्च अप्रैल के वित्तीय बजट में प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति आदेश संधारण कर प्रभारी मंत्री महोदय जिला पन्ना इंदर सिंह परमार को एक सूत्रीय ज्ञापन प्रस्तुत करने के साथ ही उन्हें बताया गया है कि देश की आजादी के 74 वर्ष बीतने के बाद भी आज दिनांक तक बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष महिला के बैठने हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र तक का निर्माण नहीं हुआ कुल मिलाकर की प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार ग्राम खरोखर है जिसमें शासकीय कर्मचारी आवास कॉलोनी का निर्माण कराए जाने हेतु आज दिनांक तक कोई पहल नहीं की गई है जबकि ग्राम गडोखर में प्राथमिक व माध्यमिक शाला आंगनबाड़ी केंद्र पटवारी हल्का नंबर 14 इधर उधर आवास की व्यवस्था हेतु दर-दर की ठोकरे खा रहा है इधर-उधर दिन-रात चक्कर लगा रहा है डॉक्टर पांडे के अनुसार क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा बार-बार विजय पाने के बाद भी ग्राम गडोखर की जनता जनार्दन से मिलन उचित नहीं समझते बीते दिवस मुख्यालय पन्ना गुनौर 59 क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर राजेश वर्मा के निवास पर प्रस्तुत ज्ञापन में कहा कि प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आयुष संचनालयसहित राज्य शासन जिला प्रशासन पन्ना एवं कलेक्टर महोदय इस विषय पर पहल करें उपरांत मुख्यालय गड़ोखर में सड़क किनारे तीन एकड़ शासकीय भूमि सुरक्षित है और आवश्यकता पड़ने पर वह जमीन कृषक दान पत्र देने हेतु तैयार है ऐसी स्थिति में आगामी नवीन वित्तीय वर्ष 2025 के दायरे में 6 बिस्तर का अस्पताल अतिरिक्त लघु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तत्काल प्रभाव से आदेश संधारण बाबत राज्य शासन तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें ऐसा आम जनता का मानना है की 3 एकड़ शासकीय भूमि सुरक्षित है इस बात का सर्वे करावे साथ ही 4 एकड़ जमीन डा एम पी पाडेय नाम पर है जो दान पत्र पर जनहित के लिए देने को तैयार है प्रभारी मंत्री जी से अपेक्षा की जाती है समय सीमा 90 दिवस अथवा अप्रेल 2025 के दायरे में में 6 बिस्तर अस्पताल को स्वीकृति प्रदान करे आम जनता जनार्दन की पुकार को साकार करें