logo

पीथमपुर में वृहद नाला नाली सफाई अभियान चलाकर की गई नालों की सफाई

मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष श्रीमती सेवंती सुरेश पटेल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल के निर्देशानुसार निकाय के समस्त 1 से 31 वार्ड में वृहद नाले नालियों की साफ सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें आम नागरिकों को सम्मिलित कर अभियान में जन - जागरूकता फैलाई गई साथ ही नाले - नालियों के समीप लीटर बिन और चेतावनी बोर्ड लगाए गए। वहां कचरा फेंकने वाले आसपास के रहवासियों को नाले नालियों में कचरा फेंकने से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया साथ ही नागरिकों को होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया और सफाई उपरांत कीटनाशक पाउडर का छिड़काव किया गया एवं प्रतिदिन पीथमपुर के समस्त वार्डों में फागिंग मशीन के माध्यम से कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव किया जाता है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री बीएस मेहते स्वच्छता निरीक्षक श्री रुपेश सूर्या, श्री प्रेम कुमार चौहान निकाय के समस्त दरोगा अधिकारी / कर्मचारी और टीम एलाइड से पंकज परिहार, सज्जन पटेल और समस्त सदस्यों की उपस्थिति रही।

7
5651 views