logo

जल, जीवन, पेड़, पौधे प्रकृति की पहचान।

समक सामी भानू फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है। ऐसे संगठन को बोकारो स्टील प्लांट के नगर सेवा विभाग से दो सौ पौधे दिए। संगठन की और से नगर सेवा विभाग को धन्यवाद देता हूँ। क्योंकि देश में पर्यावरण के क्षेत्र में कुछ काम करने का मौका दिया गया। पुरे भारत स्वच्छ भारत के लिए पर्यावरण में काम कर रही है। ये फाउंडेशन जगह जगह पर पौधे को लगाया और पुरी देखभाल करते हुए सभी पौधे को जिन्दा रखने का काम किया है। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम महतो ने वन विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं नगर सेवा के सीजीएम को धन्यवाद देते हुए निवेदन पुर्वक कहा कि ऐसे फाउंडेशन को आने वाले समय में हर छोटे बड़े सामाजिक कार्यो में सहयोग करे।

19
8024 views