logo

फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार।

भरतपुर। फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले नदबई पुलिस थाने के गाव पिड्यानी निवासी अमर चंद के घर से पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों के डॉक्यूमेंट, नकली मोहरें, लोगों के फोटो, पुलिस की वर्दी, पुलिस की वर्दी में फोटो जब्त किए हैं। गौरतलब है कि करीली गांव की रहने वाली सरोज ने नदबई थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि उसके भांजे अभिषेक की CID-CB में कांस्टेबल की नौकरी लगवाने के नाम पर अमर चंद बघेल ने पांच लाख रुपये की ठगी की है। वह खुद को राजस्थान पुलिस में सीओ के पद पर कार्यरत बताता है। मामला दर्ज होने के बाद 8 अक्टूबर को नदबई थाना पुलिस ने आरोपी अमर चंद को भरतपुर से गिरफ्तार किया था। शनिवार की डीएसटी टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी जहां ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर पुलिस ने कमरे की तलाशी ली जहां से ये सामान जप्त किया गया।

115
8223 views