जमडार: तारापुर गांव में आदिवासी सांस्कृतिक ,माअ्मोड़े पर्व मेला का हुआ आयोजन।
दिनांक 17.10.2024.को तारापुर में मामोड़े पर्व बहुत ही धूम धाम से हुआ समापन, यह पर्व आदिवासी युवा जुग जाहेर आयो धोरोंम गाढ़ तारापुर समिति की ओर से आयोजन किया गया था। जिसका मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार यादव ने फीता काट कर मेला का उदघाटन किया , और सभी ज़ाहेर आयो के भक्तों को शुभकामनाएं दिए और साथ में युवाओं को प्रोत्साहित भी किए, साथ में तीसरी उप प्रमुख बैजू मरांडी भी लोगों को संबोधित किए और रोजगार, रीति रिवाज सम्बंधी क्रांति लाने की उम्मीद की ।
साथ में स्थानीय मुख्य प्रतिनिधि संतोष मरांडी ने यह मेला अंग्रेज के समय से लगने की बात कही।
स्थानीय समाज सेवी एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य ने लोगों को शिक्षा, क्षेत्र में जागरूक लाने की बात कहे।
ओर साथ में सभी स्थानीय ने प्रसाद का आनंद भी लिए।
मेला के साथ साथ संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया,जिसमें उड़ीसा से कलाकारों को बुलाया गया था जो रंगा रंग कार्यक्रम रात भर चलाया गया , लोगों भी खूब झूमे और आनंद लिया।
ये सभी कार्यक्रम जुग जाहेर आयो धोरोंम गाढ़ समिति तारापुर के निगरानी में किया गया, जिसमें मुख्य रूप से
सुरेश मुर्मू, विनोद मरांडी, अरविंद मरांडी, मुनील मरांडी सचिन सोरेन जगदीश मरांडी पवन मरांडी,सुगन मरांडी,देना मांझी, मनीष मरांडी, बहादुर, कैलाश, मुकेश, इत्यादि लोग मौजूद थे।