भीलवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत मोखुंदा में लॉक डाउन का पूरी तरह पालन कर रहे ग्रामीण
भीलवाड़ा। जिले के ग्राम पंचायत मोखुंदा तहसील रायपुर के नागरिकों ने प्रशासन द्वारा लगाए गए लाॅक डाउन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। यहां के नागरिक घरों में पूरी तरह कैद हैं तथा बीते 14 दिन से लाॅक डाउन का पूरी तरह पालन करके देश के लिए एक मिसाल बने हुए हैं।
ग्राम पंचायत का मुख्य बाजार, बस स्टैंड, सड़के और गलियां पूरी तरह सन्नाटे में नजर आ रही हैं।यहां के ग्रामीणों का कहना है कि, ‘कोरोनावायरस की महामारी से निजात पाने के लिए जरूरी हैै कि लाॅक डाउन व सोशल डिस्टेंिसंग का पूरी तरह पालन किया जाए। सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए घरों में रहें तथा अपने व अपने परिवार की सेहत का ध्यान रखें।’