logo

अल्ट्रासाउंड व डायलिसिस सेंटर चार प्रांतों से घिरे लाइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में नही है उपलब्ध मामला तहसील दिवस पहुंचा।

सीबीसी व एक्स-रे जांच टेक्नीशियन के बावजूद बाहरी जांच बाहरी दवा से हो रहा मरीजों का आर्थिक शोषण
दुद्धी सोनभद्र(नीरज गुप्ता)_

सोनभद्र के दुद्धी में तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में चार प्रांतो से घिरा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का लाइफ लाईन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में आजादी के 78 वर्षों बाद भी डायलिसिस व अल्ट्रासाउंड के मशीन की जांच की कोई व्यवस्था नहीं होने व अस्पताल में मौजूद सीबीसी जांच व एक्स-रे मशीन टेक्निशियन की उपलब्धता होने के बावजूद एक्स-रे प्लेट खत्म होने आदि का बहाना बनाकर विभिन्न प्रकार का बाहरी जांच, बाहरी दवा के नाम पर मरीजों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जिसके संदर्भ में उपेंद्र कुमार तिवारी, जितेन्द्र कुमार अग्रहरी, नितेश कुमार, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेन्द्र कुमार यादव कों जिलाधिकारी सोनभद्र के नाम शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया हैं। ज्ञात करना है कि हजारों गांव से घिरे नगर पंचायत दुद्धी अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लगभग नित्य 500 ओपीडी बिहार, झारखण्ड छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश से मरीजों का आगमन होता है। परंतु मरीजों का स्थायी पूर्ण उपचार नहीं हों पा रहा। , प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बंद - सस्ती दवा उपलब्ध कराएं जाने की सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा, जन औषधि केंद्र से कोई दवा नहीं लिखें जाने के कारण जन औषधि केंद्र बंद चल रहा। जिसे मरीज के उपचार व सस्ती दवा के मद्देनजर जल्द खोला जाएं। , मिडिया जगत आया आगे - जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, उपेन्द्र कुमार तिवारी, जितेन्द्र कुमार अग्रहरी व नितीश कुमार ने सरकार की मंशा के अनुरूप दवा जांच उपचार कराएं जाने की मांग शिकायती प्रार्थना पत्र देकर किया है।

223
8875 views