करहल रोड गोदना पर लगा जाम रोड चौड़ा न होने की वजह से
करहर रोड गोधन पर गोपाल जी धर्म कांटे के सामने लगा जाम भयंकर किसानों को हुई परेशानी अनाज मंडी ले जाने में हुई परेशानी किसानों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रोड चोडी न होने के कारण प्रशासन से निवेदन है की के रोड सेकरण रोड की रोड को चौड़ा किया जाए जल्द से जल्द कार्यवाही में लिया जाए और लोगों के घरों से होकर गुजर रहे वाहन और लोगों को निकालने में हो रही परेशानी न्यूज़ ऑल इंडिया मीडिया संगठन से रिपोर्टर अमरदीप चौहान डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट