logo

*काशी विश्वनाथ मंदिर में 2 बड़े बदलाव:*

तंदुल महाप्रसादम् महंगा हुआ, सुगम दर्शन 50 रुपए सस्ता; श्रद्धालुओं को अंदर नहीं मिलेगा प्रसाद
~~~~~~~~~~
काशी विश्वनाथ मंदिर की व्यवस्था में 2 बड़े बदलाव हुए हैं।

पहला, महाप्रसादम् का रेट महंगा हो गया है।
दूसरा, श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन सस्ता किया गया
अब महाप्रसादम् गुजरात की अमूल कंपनी बना रही है। पहले वाराणसी की 2 संस्थाएं प्रसाद तैयार कर रही थीं। नई कंपनी ने काम संभालने के बाद पहला बदलाव दाम में किया।

15
2705 views