
एएमयू के ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन ने सर सैयद अहमद खान का मनाया जन्म दिन
बस्ती- एएमयू के ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान का जन्म दिन मनाया, इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जफर अली नक़वी और विशिष्ट अतिथि एआईपीसी के अध्यक्ष तारिक सिद्दीकी शिरकत किए, कार्यक्रम का संचालन करते हुए सैयद अशरफ ने कहा की सर सैयद अलैहिर्रहमान ने मुसलमानो की तालीमें पस्ती से निकालने के लिए एक तरफ मोहम्मद ऐंग्लो ओरिएन्टल कॉलेज की बुनियाद रखी तो दूसरी तरफ इकरा विस्में रब्बीकल रजी खलक की याद दहानी कराते हुए जदीद उलूम की तरफ गामीज़न किया और खुद मा सफ़ा का वादामा क़ादिर का पैगाम भी सुनाया उन्होने उलूमें दिनी उलूमे असरिया के दरमियान कभी फ़र्क नही किया बलकी उम्दा तालीमें नीजाम दिया और कहा हमारे दाय हाथ में कुरान होगा और बाय हाथ में नेचूरल साइंसेस होगें और सर पर लाइलाहा इला0 मोहम्मदरसुल्लाह का ताज होगा। इस मौके पर उन्होंने सर सैयद को याद करते हुए एजुकेशन को लेकर उनकी कुर्बानियों को याद किया और बताया कि एजुकेशन से ही व्यक्ति और देश का का निर्माण होता है।
एआईपीसी के अध्यक्ष तारिक सिद्दीकी ने कहा कि आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भारत देश में ही नहीं का बल्कि पूरी दुनिया में नाम है, उन्होंने कहा की हमें अकलियतों की शिक्षा को बढ़ाने और मजबूती देने के लिए और ज्यादा जोर देना होगा, जिससे बच्चे अच्छी तालीम पा कर पूरे दुनिया में नाम करे, यह सर सैयद अलैहिर्रहमान का सबसे बड़ा खिराजे अकीदत होगा, पूर्व मंत्री जफ़र अली नक़वी ने संबोधित करते हुए कहा की एएमयू की स्थापना के लिए जिस तरह से सर सैयद अलैहिर्रहमान ने किया, शायद आज के दौर में कोई कर पाए, उन्होंने दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम का एक अज़ीम मरकज बनाया, जिससे बच्चे अच्छी तालीम पा कर देश का नाम रोशन करे। वहीं पर एमयू ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के संरक्षक डा. मोहम्मद इकबाल ने सर सैयद को याद करते हुए बहुत भावुक हो गए उन्होंने बताया कि हम जैसे लोग छोटे से गांव से रहने वाले थे जहां पर पढ़ाई-लिखाई की बातें बहुत कम होती थी गरीबी बहुत थी अगर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी न होती तो हम आपके सामने डाक्टर के रूप में न खड़े होते, वही डॉ अब्दुल रशीद, अरशद अब्बासी, पूर्व विधायक अफसर यू अहमद, सलमा अफसर ने संबोधित किया,
एएमयूओबी के जनरल सेक्रेटरी हाजी मसूद अहमद ने कार्यक्रम में आए हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान कार्यक्रम में फ़ुजैल अहमद पूर्व जरनल सेक्रेटरी एएमयूओबी, क़ाज़ी फरज़ान, डॉ जुनैद, डॉ ऐ आर खान, डॉ शाह आलम फैज़ अहमद,मोहम्मद वसीम,सलीम उस्मानी, आदिल,डॉ तारिक़ रसीद उस्मानी, डॉ तारिक़ अहसान, डॉ आफताब, डॉ तारिक़ जमील,नदीम अहमद,ज़बीउल्ला, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद आरिफ पत्रकार, ज़ीशान रिज़वी पत्रकार, शाहिद, उस्मान आदि मौजूद रहे।