logo

सांसद राजीव राय एव डाक्टर सौरभ त्रिपाठी के बीच हुये मामले का हुआ पटाक्षेप डॉक्टर ने वापस लिया अपना एफ आईआर

मऊ- घोसी सांसद राजीव राय ने जिला अस्पताल में निरीक्षण करने के बाबत बताया कि यहां काफी अव्यवस्था दिखी। इसके पहले वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि आम पब्लिक से मिल रही शिकायतों को लेकर मैं निरीक्षण करने पहुंचा था। अंत में जब एक चिकित्सक के पास पहुंचा तो वह इसलिए भड़क उठा किया उसके कार्यों की कोई जांच न करें। बताया कि उक्त डॉक्टरों के खिलाफ दर्जनों शिकायतें दर्ज हैं लेकिन राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण उस पर आज तक कार्रवाई नहीं की गई। वह डॉक्टर अस्पताल के चिकित्साधिकारी को भी कुछ नहीं समझ रहा था। बतादें कि इस मामले में राजीव राय के खिलाफ केस दर्ज हो गया था।

120
5651 views
1 comment  
  • Abdul Rahim Javed Ahmed Shah

    Mera number 9768147101...apna number den ?