logo

एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा का सख्त एक्शन बंद घरों में चोरी,लूट व राह चलते लोगों से झपट्टामारी की योजना बना रहे तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध ऊधमसिंहनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी।

ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा थाना कुंडा क्षेत्र से बंद घरों में चोरी, लूट व राह चलते लोगों से झपट्टामारी की योजना बना रहे तीन शातिर अभियुक्त चोरी, झपट्टमारी व नकबजनी के सामान एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किए गिरफ्तार

ऊधमसिंहनगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही भविष्य में भी लगातार रहेगी जारी।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन क्रैकडाउन अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय व क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदया के पर्यवेक्षण में, पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17/18.10.2024 की रात्रि को काशीपुर मुरादाबाद रोड में स्थित प्रकाश पाईप फैक्ट्री के सामने बन्द पडी फैक्ट्री के खण्डहर के अन्दर से कालोनियों व बन्द घरों में लूट व चोरी की योजना बनाते हुए तमंचे, कारतूस ,चाकू, व आलानकब के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों से थाना कुण्डा में पंजीकृत मु0अ0स0-320/24 धारा 304(2)/317(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित झपट्टामारी मोबाईल व चोरी की धनराशि तथा मु0अ0स0-153/24 घारा- 380,457,411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित नकबजनी धनराशि बरामद एवं थाना काशीपुर में पंजीकृत म0अ0स0-394/24 धारा-303(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद हुयी, दौराने पुछताछ तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया कि वह गांजा व स्मैक के आदी हैं, नशे की पुर्ती के लिए तीनो मिलकर पिछले काफी समय से काशीपुर व कुण्डा व ठाकुरद्वारा क्षेत्र में बन्द घरो में नकब लगाकर नकबजनी ,चोरी तथा राह चलते लोगो से झपट्टामारी की घटना कर रहे थे।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0न्या0 पेश किया जा रहा है, अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त –*
➡️भुवनेश उर्फ गट्टू पुत्र बबलू सिंह निवासी ग्राम हरियावाला थाना कुण्डा.
➡️नन्हे पुत्र चौखे सिंह निवासी गंगापुर थाना कुण्डा .
➡️विनीत पुत्र रामकरन निवासी बंकावाला थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश.

*बरामदा माल –*
➡️लूट व चोरी की घटना कारित में प्रयुक्त एक तमंचा 12 बोर,02 अदद चाकू,व आलानकब

➡️थाना कुण्डा में पंजीकृत मु0 FIR NO 320/2024 धारा 304(2)/317(2) बी0एन0एस से सम्बन्धित झपटमारी से सम्बन्धित ओप्पो मोबाईल फोन व 3,000 रुपये नगदी

➡️ थाना कुण्डा में पंजीकृत मु0 FIR NO 153/2024 धारा 457/380/411 भा0द0वि से सम्बन्धित धनराशि 13000 नगदी ।

➡️थाना काशीपुर में पंजीकृत मु0 FIR NO 394/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल ।

➡️झपटमारी ,चोरी व लूट तथा नकबजनी करने में प्रयुक्त आर15 मोटरसाइकिल।

14
1295 views