logo

500/500 रुपए लेकर हजारों लोग मतदाता बन गए रातों-रात चंद्रपुर जिले की घटना

गडचंदुर(चंद्रपुर)
कोर्पणा तहसील के शहर और ग्रामीण इलाकों में कुल 62 बूथ के हजारों फर्जी मतदाताओं का ऑनलाइन पंजीयन करने का चौकाने वाला मामला सामने आया है पड़ोसी राज्य के लोगों को ₹500 मजदूरी देकर रात को 12:00 के बाद फर्जी मतदाता पंजीयन का काम शहर के एक पार्टी के कार्यालय में किए जाने की बात सामने आई है,चुनाव आयोग की प्रारंभिक जांच में मतदाता पंजीयन के गड़बड़ी का खुलासा होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है,इस मामले में आगामी चुनाव के निष्पक्षता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है, इस गंभीर मामले पर प्रशासन ने गंभीर रूप से लिया है और हर गांव में blo के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करने वाले मतदाताओं तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है मतदाता गांव में मौजूद है या नहीं इसकी जांच का रिपोर्ट्स आप जा रही है अनेक जगहों पर ऑनलाइन पंजीकृत हुए हजारों मतदाता फर्जी पाए गए हैं।
जब मतदाता सूची में दर्ज नाम और जानकारी की गहन जांच की जा रही थी तो कुछ स्थानिक लोगों ने इस पर ध्यान दिया इसके बाद जब प्रशासन ने मतदाता सूची की जांच की गई तो कई फर्जी मतदाता पंजीकृत होने का पाया पंजीकृत मतदाता सूचियां में हजारों दूसरे राज्य के मतदारों के नाम फर्जी मोबाइल नंबर फर्जी पते और जन्मतिथि पाई गई है दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर ऑनलाइन आवेदन रात 12:00 बजे के बाद पंजीबद्ध किए गए थे।

7
2122 views