logo

आखिर बच्चों ने ही खुद ही भर दिए सड़क के गड्ढे

चंद्रपुर
बच्चों को शिक्षा के साथ सामाजिक मूल्यों का पाठ भी पढ़ना आवश्यक है, उनके इसी सामाजिक कार्य का एक जीता जागता उदाहरण शुक्रवार दोपहर को शहर के आजाद बगीचा भवन समीप सामने आया है नन्हे बच्चे स्कूल के सामने मुख्य आवागमन की सड़क पर बने जानलेवा गड्ढों को भरने का कार्य करते हुए दिखाई दे रहे थे हाथ में घमेला लेकर मलबा लाकर गड्ढों को भरने का काम कर रहे थे, इनके इसी कार्य को लोग देख रहे थे जो जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन को निभानी चाहिए वह यह नन्हे स्कूल के बच्चे निभाते हुए दिखाई दे रहे थे जिससे लोग प्रशासन के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे थे,
बच्चों के इस कार्य को लोग रख कर देख रहे थे वह उनके कार्य की सराहना करते हुए प्रशासन के पति अपना रोज व्यक्त कर रहे थे बच्चों का यह सामाजिक कार्य मनपा प्रशासन के लिए सबक होने की चर्चा आज शहर में शुरू थी, इन बच्चों सामाजिक मूल्यों का पाठ पढ़ाते हुए प्रशासन को उनकी जिम्मेदारी से सजग होने का संदेश दिया बच्चों के इस कार्य पर सभी स्तर पर उनकी सराहना हो रही है।

1
65 views