logo

अमरोहा में बिजली अधिकारियों के समय पर न पहुंचने पर भड़का किसानों का गुस्सा।

अमरोहा। जनपद में भारतीय किसान यूनियन चौहान गुट की मासिक बैठक कलक्ट्रेट में आयोजित की गई। जिसमें गन्ने की 5009 को अगेती प्रजाति में खरीदे जाने समेत कई मांगों को रखा गया। बैठक में बिजली अधिकारियों के समय पर न पहुंचने के कारण किसान सड़क पर उतर आए। बाद में बिजली अधिकारियों के पहुंचने पर किसानों ने उनपर अपना गुस्सा निकाला।

19
3532 views