logo

जिलाधिकारी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, भूमि संबंधी 224 विवाद किए चिन्हित।

अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में अभियोजन कार्य एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा सभी तहसीलों को मिलाकर 224 भूमि संबंधी विवाद चिन्हित किए गए इन विवादों में प्राथमिकता के साथ पुलिस और राजस्व के अधिकारी मिलकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि संबंधी विवाद अपराध से भी ज्यादा है अपराधी जितना चोरी में नहीं कमाता है उतना जमीन संबंधी कार्य में कमाता है । कहा कि कब्जा परिवर्तन बिना सक्षम अधिकारी और बिना सक्षम न्यायालय के आदेश के बिना किया गया तो सम्बन्धित की खैर नहीं होगी।

लेखपाल और पुलिस की भूमि विवादों में यदि संलिप्तता आई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लोगों को परेशान ना किया जाए एक ही कार्य के लिए बार-बार दौड़ाया न । यदि निर्माण कार्य किया जा रहा है मामला ठीक है लेकिन कब्जा नहीं दिलाया जाता है तो उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकार दोनों मिलकर मौके पर पहुंच निस्तारण कराएंगे । कहा जो भी जमीन संबंधी गंभीर मामले हैं उप जिला अधिकारी और क्षेत्राधिकारी दोनों संयुक्त रूप से मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। भूमि संबंधी विवादों का निस्तारण में पुलिस और राजस्व का अच्छा समन्वय होना चाहिए तभी निपटारा हो सकता है । अभियोजन कार्यो की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कोर्ट वार कितने को सजा दी गयी कितने को दोषमुक्त किया गया कितने साक्षी आये कितने अपील की गई कितने बेल की गई सहित अन्य कार्यो की जानकारी ली । कहा महिला व नाबालिग सम्बन्धी मामलों को प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाए।

कहा कि पुराने एवं गम्भीर अपराधों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही पूर्णकराकर निस्तारण किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी शासकीय अभियोजन अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं को निर्देश दिये कि गवाहों की गवाही शत प्रतिशत परिक्षित कराई जाये । जिला अधिकारी ने कहा कि अपराधियों के किसी भी स्थिति में बख्सा ना जाए जिन पर गंभीर मुकदमे हैं उन पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाए अधिक से अधिक सजा दिलाई जाए।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह जी ने कहा कि जो टॉप 50 अपराधी हैं जिले में लूट हत्या डकैती जैसे मुकदमे दर्ज हैं सजा नहीं मिली है प्राथमिकता से सजा दिलाया जाय । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बहुत से अपराधी हैं जिनमे माफियाओं गुंडों के मुकदमे हैं उनको ट्रायल में लाया जाये चार्ज शीट लगने के बाद भी कोर्ट ने संज्ञान नहीं लिया है । कहा केस डायरी के बहुत से मामले लंबित हैं कोर्ट में दाखिल कराया जाए कोई शेष न रहे । पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्र अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा 107 और 116 के जो मामले हैं अधिक से अधिक पाबन्द कराया जाय हर तहसील से एक गुंडा चिन्हित किया जाय जिसमे 122 की कार्यवाही की जा सके एक सर्किल से एक अपराधी चिन्हित करने का लक्ष्य रखा जाए ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कुं0 अनुपम सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मायाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार, उप जिलाधिकारी अमरोहा, उपजिलाधिकारी धनौरा, सी0ओ0, , जिला शासकीय अभियोजन अधिकारी व जिला शासकीय अधिवक्ता गण सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

9
7046 views