ज़मानियाँ तहसील क्षेत्र के एक लेखपाल को घूस लेते हुए एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा, किया गिरफ्तार.
खबर, ज़मानियाँ गाज़ीपुर से
ज़मानियाँ, गाज़ीपुर । ज़मानियाँ तहसील क्षेत्र के अंधारीपुर के लेखपाल प्रभाकर पांडेय को आज शुक्रवार को वाराणसी की एंटीकरप्शन टीम के प्रभारी नीरज सिंह के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम ने दाखिल खाजिर के बदले एक व्यक्ति से दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।एंटीकरप्शन टीम ने रिश्वत के साथ दबोचे गये लेखपाल को सुहवल थाना लाकर कडी पूछताछ के बाद ,उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया।वहीं इसकी जानकारी अन्य राजस्व कर्मियों को हुई तो सुहवल थाने पर साथी लेखपालो की भीड इकठ्ठा हो गई,वाराणसी एंटीकरप्शन टीम के प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि सुहवल थाना के अंधारीपुर गाँव के कमलेश पाल के द्वारा तीन दिन पूर्व शिकायत किया गया कि लेखपाल के द्वारा रजिस्ट्री कराए गये जमीन के दाखिल खारिज के बदले लेखपाल के द्वारा दस हजार की डिमांड किया गया है।बताया कि लेखपाल ने पिडित कमलेश पाल को रिश्वत लेने के लिए दिलदारनगर थाना के वायरलेस-स्टेशन मार्ग पर बुलाया जहाँ आरोपी को दाखिल खाजिर के बदले पिडित से दस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया गया।जिसके बाद सुहवल थाने लाकर आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया।
वहीं अंधारीपुर निवासी पीड़ित कमलेश पाल ने बताया कि आज से करीब दस माह पहले उसके पिता प्रेमसागर ने गाँव के ही सारांश पांडेय से एक विश्वा जमीन रजिस्ट्री कराई थी,जिसके दाखिल खारिज के लिए लेखपाल ने दस हजार की डिमांड की थी।
बताया कि आज लेखपाल ने उससे रिश्वत लेने के लिए दिलदारनगर बुलाया जहाँ दस हजार लेते हुए लेखपाल को एंटीकरप्शन टीम ने दबोच लिया,पिडित ने बताया कि रिश्वत के साथ दबोचा गया लेखपाल हमेशा से सुर्खियों में रहा है।
मौके पर एंटीकरप्शन टीम के प्रभारी (इंस्पेक्टर) नीरज सिंह,इंस्पेक्टर सूर्यप्रताप,इंस्पेक्टर मैनेजर सिंह,इंस्पेक्टर राजेश यादव,शैलेन्द्र कुमार,विनोद कुमार,अजीत,आशीष शुक्ला, सूरज गुप्ता,अजय यादव आदि मौजूद रहे।
विवेकानंद राय
ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर
वन्दे भारत news tv