सीवर लाईन बाधित,क्षेत्र माधवपुरम,सै०3
इस क्षेत्र में निवासी सीवर लाईन बार बार बाधित होने से नगर निगम के चक्कर लगाने को मजबूर है,जहां से कोई भी समस्या का हल नहीं निकल पाता,नगर निगम सीवर लाईन में गोबर बहाने वाली डेयरियो को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहा,और आये दिन नई डायरियाँ इस क्षेत्र में खुलती जा रहीं है,सड़कें आधी अधूरी बनी हुई,सब ओर दुर्व्यवस्था,कोई योजना नहीं,क्रियान्वयन नहीं…..सब भगवान भरोसे