logo

नवम्बर तक जलावर्धन योजना होगी पूर्ण -अर्चना चिटनिस

नवंबर तक जलावर्धन योजना होगी पूर्ण-अर्चना चिटनिस

रिपोर्टर भगवानदास शाह
बुरहानपुर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर शुक्रवार को भोपाल में एम.पी.यू.डी.सी. द्वारा क्रियान्वित की जा रही बुरहानपुर जलावर्धन योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में योजना को पूरा करने में होने वाले विलंब के कारणों और निराकरण के लिए समुचित उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई, ताकि योजना को शीघ्र पूरा किया जा सके। बैठक में विशेष रूप से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी), मुख्यमंत्री कार्यालय सचिव भरत यादव, नगरीय प्रशासन में सहायक प्रबंध निदेशक के.एल.मीणा, एमपीयूडीसी के ईएनसी आनंदसिंह, प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर कमलेश भटनागर, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, एमपीयूडीसी के परियोजना प्रबंधक प्रमोद गढ़वाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। अब 15 नवंबर 2024 तक योजना को शत-प्रतिशत पूर्ण करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है। 17 नवंबर को योजना पूर्णतः की समीक्षा बुरहानपुर में आयोजित बैठक में की जाएगी। साथ ही प्रत्येक सप्ताह वर्चुअली बैठक कर योजना की प्रगति पर चर्चा होगी।
बैठक के दौरान श्रीमती अर्चना चिटनिस ने एम.पी.यू.डी.सी. द्वारा क्रियान्वित की जा रही बुरहानपुर जलावर्धन योजना को पूरा करने के लिए समय निर्धारित कर कार्यरत एजेंसी को कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में श्रीमती चिटनिस एवं संबंधित अधिकारियों ने कार्य एजेंसी को अपनी वर्किंग टीम बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। जिससे योजना को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि अब तक योजना में प्रस्तावित 12 जोन में से मात्र 5 जोन की ही कमिशनिंग हो सकी है। जिन जोन का काम अपूर्ण है वहीं पर नगर निगम द्वारा कायाकल्प योजना की सड़कों का निर्माण भी प्रस्तावित है किन्तु जोन की कमिशनिंग का काम पूरा नहीं होने से वहां सड़कों के निर्माण का काम भी प्रारंभ नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि योजना पूरी करने में होने वाले सतत विलंब से शहर के नागरिकों को अपार कष्ट का सामना करना पड़ रहा है और इससे शासन की छवि धूमिल हो रही है।
*जल प्रदाय योजना पूर्ण नहीं होने से रुके अन्य विकास कार्य*
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि नगर निगम द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी कायाकल्प और मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत शहर की सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया पूर्ण कर एजेंसी का निर्धारण किया जा चुका है किन्तु जल प्रदाय का कार्य करने वाली एजेंसी द्वारा किसी भी क्षेत्र में पाईप लाईन डालने, नल कनेक्शन करने, गैप क्लोजिंग करने आदि के कार्य पूर्ण नहीं किए गए हैं जिसके कारण नगर निगम द्वारा सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ ही नहीं किया जा सकता है। कायाकल्प अंतर्गत मात्र दो सड़क बनायी गई थी जिसमें जल प्रदाय योजना का कार्य उत्पन्न होने के कारण उसे भी 2 स्थानों पर तोड़ना पड़ा जिसके बाद निगम ने नवीन सड़कों का निर्माण कार्य स्थगित करने का निर्णय लिया क्योंकि नव निर्मित सड़कों को यहाँ-वहाँ जलप्रदाय का अधूरा काम पूरा करने के लिए तोड़ने से निगम व शासन की न केवल राशि का अपव्यय होता है वरन् दोनों की छवि भी धूमिल होती है। सड़कों की खराब स्थिति के कारण शहर में नागरिकों को आवागमन में बहुत अधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर योजना से नागरिकों को जल प्रदाय भी नहीं किया जा रहा।
22 करोड़ की लागत से होगा *बुरहानपुर नगर में सड़कों का कायाकल्प*
बैठक में श्रीमती अर्चना चिटनिस एवं महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने बुरहानपुर नगर में जलावर्धन योजनांतर्गत खराब हुई सड़कों के कायाकल्प के लिए 42 सड़कों के निर्माण हेतु लगभग 22 करोड़ रूपए राशि स्वीकृत करने की मांग रखी। जिस पर संबंधित अधिकारियों ने आगामी सप्ताह में स्वीकृति का आश्वासन दिया।

15
836 views