15 दिनों नहीं मिल पा रहा किसानों को यूरिया
जिले में खाद की किल्लत ने किसानों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। पिछले 15 दिनों से किसान टोकन लेकर सहकारी केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन की रेक जब आएगी तभी मिल पाएगा तब तक किसानों को इंतजार करना पड़ेगा।
खाद केंद्रों पर किसानों की भीड़
रिपोर्टिंग के दौरान देखा गया कि किसान दिनभर खाद केंद्रों पर भटकते नजर आए। किसानों का कहना है कि सरकारी केंद्रों पर डीएपी खाद नहीं मिल रही है, जबकि कुछ निजी जगहों पर 1,000 से 2,000 रुपये तक ऊंचे दामों पर खाद बेची जा रही है, जिससे कालाबाजारी चरम पर है।
अधिकारियों की सफाई
अधिकारियों के मुताबिक जिले में अभी तक खाद की सिर्फ एक रेक आई थी, जिसे तुरंत वितरित कर दिया गया। पिछले 15 दिनों से कोई नई रैक नहीं आई है और अगर जल्द ही 1,000 टन डीएपी आ भी जाती है, तो भी किसानों की भारी मांग को पूरा करने के लिए यह अपर्याप्त होगी