प्रयागराज डामर प्लांट में से निकल रहा प्रदूषण बना बीमारी का कारण
प्रयागराज बारा तहसील अंतर्गत आने वाले बघोलवा स्थित डामर प्लांट से कुछ इस प्रकार प्रदूषण हो रहा है यहां के आसपास के लोगों को स्वास संबंधी बीमारियां फैल रही है पर्यावरण जानकारों की माने तो यदि यही स्थिति रही तो जल्दी लोगों को स्टोन कैंसर तक का सामना करना पड़ सकता है।