logo

आमगांव बड़ा में मनाया गया शरदोत्सव, झाकियों ने किया आत्ममुग्ध।।

ग्राम आमगांव बड़ा में वर्षों से चली आ रही शरदोत्सव की परम्परा को जीवंत रखे हुए समस्त ग्रामवासियों द्वारा शरदोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया, भगवान अपने मंदिर से भक्तों को दर्शन देने बाहर आए तो वहीं ग्राम की आयोजक समितियों द्वारा विभिन्न झाकियों के माध्यम से अलग अलग नाट्यों का मंचन किया।
ग्राम में इस आयोजन को देखने आसपास के ग्रामों से भी लोगों का आना हुआ जिससे ग्राम का माहौल मेले के समान नजर आया ग्राम में विभिन्न समितियों द्वारा अपने मंच पर झाकियों का मंचन किया जिसमें ग्राम की प्रथम चौकी झंडा चौक बाजार में वीर जटायु बलिदान, नवयुवा धार्मिक उत्सव समिति द्वारा दक्ष वध, नवसूर्या उत्सव समिति द्वारा कामदेव भस्म लीला,मातेश्वरी उत्सव समिति द्वारा महाकाली नृत्य,शिवशक्ति समिति द्वारा जालंधर वध,अचानक समिति द्वारा महाकाली लीला,
एकता काली मंडल द्वारा कृष्ण सुदामा चरित्र का मनमोहक मंचन किया।
निर्णायक समिति द्वारा सभी समितियों की झांकी देखने के उपरांत झंडा चौक में सभी समितियों के कलाकारों का सम्मान किया गया एवं समितियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर पुलिस विभाग से सेवानिवृत खेत सिंह कौरव का भी साल श्रीफल से सम्मान किया गया।
निर्णायक समिति द्वारा कार्यक्रम निरंतर चलते रहने की बात कही एवं अपने पूर्वजों की स्मृति में जिन दान दाताओं द्वारा दानस्वरूप धनराशि प्रदान की उन सभी दान दाताओं का आभार व्यक्त किया।।

112
5442 views