आइमा मीडिया जन जन की आवाज़ (बहराइच उत्तर प्रदेश) पुलिस के आंखों तले खुलेआम बिक रहा है गांजा व चिप्पड़/
नवाबगज-बहराइच । स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की नाक के नीचे पान व परचून की दुकानों पर गांजा बेचने का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। थाना क्षेत्र के रामनगर सेमरा, नवाबगज आदि में पान की दुकानों पर नशीले ष्णांजेष को चिप्पड़ष नाम से मोटे दामों पर बेचा जा रहा है। पान की दुकानों पर बिकने वाले चिप्पड़ नाम के गांजे का नशा स्मैक और कोकीन से भी कई गुना ज्यादा खतरनाक है। इस नशे की लत में स्कूल, कालेज के बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग इस खतरनाक नशे की लत का शिकार हो कर अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पान की गुमटियों में बिकने वाले 'चिप्पड़' नशे के धंधेबाजों की पुलिस और आबकारी विभाग की तगड़ी सेटिंग है। जिनके संरक्षण में शहर से लेकर गांव गांवतक पान की दुकानों व परचून की दुकानों पर चिप्पड़ गांजा बेधड़क खपाया जा रहा है। आपको बताते चले की ऐसे ही कई अन्य जगहों पर खुलेआम गांजा का कारोबार फैला रहे लोग प्रशासन मौन, क्यों नहीं कर रहा कार्रवाई? गांजा तस्कर खुलेआम नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंदर घूम रहे हैं व दुकान रखकर बेंच रहे है प्रशासन अपने आंखो पर पट्टी बांधे हुए बैठा है। प्रशासन की लापरवाही व गांजा तस्कर की अपनी बचत के लिए थाना क्षेत्र के सारे नवयुवकों को गांजा जैसे खतरनाक नशे का आदि बनाते नजर आ रहें हैं। क्षेत्र की दुर्दशा नशा में खराब होता नजर आ रहा है, परिवार बिखर रहा है फिर भी प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है। अब देखना यह है कि जिम्मेदार क्या राग अलापते हैं। पढ़ना ना भूलेखबरें जारी रहेगी।