logo

उत्तर प्रदेश में जिला हॉस्पिटल में स्टॉफ की मनमानी मिलने के टाइम पर भी मिलने नहीं दिया जाता है स्टॉफ की मनमानी

जन जन की आवाज की ख़ास रिपोर्ट

एम एस जी हॉस्पिटल में स्टाफ और कर्मचारी की मनमानी ऑपरेशन के लिए पैसे लिए जाते है ग़रीब लोगो के मुफ़्त ईलाज के बदले लुट रहे है सरकारी हॉस्पिटल गाजियाबाद जिला हॉस्पिटल एम एस जी में हो रही है स्टॉफ की गुंडागर्दी डॉक्टर से लेकर सफाई कर्मचारी तक रिश्वत लेकर काम करते है बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता है ऑपरेशन के लिए डॉक्टर 5000 से 7000 हज़ार रुपए लेते है ऑपरेशन स्टॉफ की नर्स 500 रूपये लेते है पट्टी के लिए पट्टी करने वाले 100 से 200 रूपये लेते है और सफ़ाई कर्मचारी 50 से 200 रूपया लिए जाते है और हॉस्पिटल में मिलने के विजिटिंग टाइम सुबह 6 से 8 बजे दोपहर में 11.30 से 1 बजे ओर शाम को 4 बजे से 6 बजे का टाइम है मगर उस टाइम पर भी पास मांगा जाता है और मिलने वाले को मिलने नहीं दिया जाता है पर यही हाल उत्तर प्रदेश के सभी जिला हॉस्पिटल का है जहां पर जानता को हॉस्पिटल स्टॉफ के प्रताड़ित किया जा रहा है और स्टॉफ की मनमानी और सभी की मिली भगत से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उत्तर प्रदेश शासन प्रशासन आँखें बंद ओर मुख बंद कर के बैठा है उत्तर प्रदेश में सभी हॉस्पिटल पैसे कमा रहा है और ग़रीब जनता की परेशानी को ओर बढ़ा रहा है में यह रिपोर्ट में खुद जांच पड़ताल करने के बाद ये ख़बर लिखी है

17
6429 views