logo

Anuppur: आमरण अनशन के तीसरे दिन जनपद अध्यक्ष तथा सदस्य की बिगड़ी तबीयत, तेज दर्द और बुखार से है पीड़ित

जनपद पंचायत कोतमा के अध्यक्ष जीवन सिंह तथा 8 जनपद सदस्य 15 अक्तूबर से जनपद पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा प्रभारी लेखापाल को हटाए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं। आमरण अनशन के तीसरे दिन 18 अक्तूबर को जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह और जनपद सदस्य रामखेलावन तिवारी की तबीयत बिगड़ गई। स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे टीम ने जांच के दौरान पाया कि जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह का रक्तचाप बढ़ा हुआ है। वहीं जनपद सदस्य रामखेलावन तिवारी बुखार और दर्द से पीड़ित रहे। जिन्हें स्थल पर ही स्वास्थ्य जांच टीम के द्वारा दवाई दी गई, साथ ही चिकित्सालय में दाखिल किए जाने के लिए भी कहा गया।
जनपद अध्यक्ष सहित 8 सदस्य कर रहे हैं आंदोलन
ज्ञात होगी जनपद पंचायत कोतमा के अध्यक्ष जीवन सिंह एवं जनपद सदस्य राम प्रसाद महरा, देवनाथ सिंह, रामखेलावन तिवारी, अर्चना गौतम, मीना साहू, गेंदिया सिंह, कंचन कुंवर, ममता सिंह जनपद पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रभारी लेखापाल को हटाते हुए इनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर के पूर्व में उन्होंने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई थी और जब इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो आमरण अनशन पर जनपद पंचायत के सामने ही बैठे हुए हैं।
यह है मांग
कोतमा के जनपद आभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी लाल बहादुर वर्मा एवं लेखापाल दोनों पर तानाशाही के आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। इसके साथ ही 15वें वित्त की 2 वर्ष की कैश बुक बिल वाउचर की जांच कराए जाने की मांग, जनपद के बिना प्रस्ताव के ही नियम विरोधी तरीके से कुर्सी, टेबल, पंखा, कूलर की खरीदी कर ली गई।

3
2058 views