logo

मजदूरी करके घर वापस लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत


बाराबंकी जिले के थाना क्षेत्र सूरतगंज में एक दुखद दुर्घटना में मजदूरी करके लौट रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बैरानामऊ निवासी अमर सिंह चौहान (22) पुत्र रामकरन, मजदूरी के लिए घर से निकला था। देर शाम जब वह सूरतगंज रामनगर रोड पर घोसीनपुरवा गांव के समीप पहुंचा, तभी अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। आरोपी मौके से फरार हो गया।

टक्कर लगने से अमर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सूरतगंज पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी सूरतगंज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई घर में मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

92
7758 views