भगवान राम की निकली बारात, मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्तयाल जी....
चंपावत जिले के पाटी के मूलाकोट में रामलीला चरम पर है.आज रामलीला में राम सीता स्वयंबर का चित्रण दिखाया गया.
आज के मुख्य अतिथि के तौर पर लोहाघाट विधानसभा के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्तयाल ने दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया.पूर्व विधायक का साल ओढ़ाकर केसर अधिकारी और लीला अध्यक्ष पूरन भट्ट ने स्वागत किया. संचालन जशोद अधिकारी ने किया.