logo

जयस सरकार बैतूल के द्वारा एडिशनल एसपी कमला जोशी जी को आए दिन आदिवासी समाज के साथ शोषण अत्याचार के विरोध में दिया गया ज्ञापन।

शहर में रोजाना गम्भीरतम अपराधों की पुनरावृत्ति हो रही है। इन अपराधी के तारतम्य में दिनांक 15.10.2024 दिन मंगलवार की रात्रि को शहर के आदतन अपराधी शुभम् पंवार, रोशन शर्मा, निहाल भुमरकर द्वारा आदिवासी समाज के गरीब मजदूर तबके के युवकों एवं बुजुर्गों के साथ अनावश्यक रूप से चाकूबाजी कर जानलेवा हमला कर लूटपाट की जाकर, वाहनो की तोड़फोड़ कर गंभीर चोटे पहुंचाने के साथ हत्या का प्रयास भी किया गया है। ऐसे अपराधियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही कर जिला बदर या राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जायें क्योकि शहर में बहुत से आदिवासी समाज के युवक/युवती अध्ययनरत छात्र/छात्राए एवं मजदूर वर्ग रहता है।

जयस आदिवासी संगठन बैतूल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय से इस ज्ञापन के माध्यन से निवेदन करता है कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये एवं घायल व्यक्तियों का उचित इलाज एवं आर्थिक सहायता दिलवाई जायें अन्यथा आदिवासी समाज धरना प्रदर्शन एवं विधि अनुसार आंदोलन करने को मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस दौरान जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे जी जयस संयोजक जामवंत सिंह कुमरे जी जयस जिला प्रभारी महेश शाह उईके जी जयस जिला सचिव राजकुमार काकोड़िया जी एवं प्रियांश कुमरे जी मौजूद रहे।

26
5283 views