logo

*गन्ना विकास समिति ऐरा के निर्विरोध चेयरमैन बने राजू सिंह*

*गन्ना विकास समिति ऐरा के निर्विरोध चेयरमैन बने राजू सिंह*

ईसानगर खीरी: तहसील धौरहरा क्षेत्र की गन्ना विकास समिति ऐरा में गुरुवार को पुलिस सुरक्षा के बीच अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। डायरेक्टर पद पर चुने गए मूडी निवासी राजू सिंह पुत्र रमेश सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए व उपाध्यक्ष पद के लिए हरदासपुर निवासी विजय प्रताप पुत्र तेज प्रताप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्धारित समयावधि तक कोई अन्य नामांकन पत्र ना खरीदे जाने से। दोपहर बाद करीब 3:00 बजे आर ओ शैलेंद्र कुमार ने ऐरा गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष पद पर राजू सिंह व उपाध्यक्ष पद पर विजय प्रताप सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डायरेक्टर उत्तरा सिंह, भानु प्रताप सिंह,कमल किशोर सिंह, होशियार बक्श सिंह, सरयू प्रकाश पांडे , संतोष कुमारी, अमरीश भार्गव, शत्रोहन लाल राजपूत,राजकिशोर चौधरी के साथ समर्थक रमेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे l

सामने नहीं रहा कोई भी प्रत्याशी, लगभग नव वर्ष बाद हुआ चुनाव जिसमें निर्विरोध रहे भाजपा समर्थित प्रत्याशी राजू सिंह l
नव निर्वाचित चेयरमैन का हुआ जोरदार स्वागत, वहां उपस्थित डेलीगेट तथा डायरेक्टर से लेकर उत्साहित रहे क्षेत्रीय लोग,समर्थकों में खुशी की लहर l चेयरमैन राजू सिंग ने सभी डायरेक्टर एवं डेलीगेट और क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया ज्ञापित, डायरेक्टर कमल किशोर सिंह ने बांटी मिठाई मुंह मीठा कराते हुए लिया आशीर्वाद l
वही सुरक्षा व्यवस्था के लिए ,खमरिया थाने की पुलिस रही मुस्तैद।
निर्विरोध घोषित चेयरमैन को। आरओ शैलेन्द्र कुमार, एआरओ आलोक शुक्ला, एसडीएम राजेश कुमार, ने प्रमाणपत्र देकर जीत की दी बधाई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सीओ पीपी सिंह, खमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय,समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे, कुशलता पूर्वक सम्पन्न हुई प्रक्रिया l

6
825 views