सलमान खान vs बिश्नोई समाज
माफ़ी मांगने पर कर सकता हैं माफ़..!!
जोधपुर न्यूज
16/10/2024
अगर सलमान खान यदि बिश्नोई समाज से माफ़ी मांगेंगे।
तो अध्यक्ष श्री देवेन्द्र बुढ़िया ने कहा कर देंगे माफ़।
26 साल पुरानी दुश्मनी पल भर खत्म हो सकती हैं
बिश्नोई समाज ने रख दी डिमांड
Salman Khan vs Bishnoi community:
बाबा सिद्दीकी मर्डर के बाद सलमान खान,
काला हिरण केस,लॉरेंस बिश्नोई गैंग और
बिश्नोई समाज एक बार फिर चर्चा में हैं।
1998 में जोधपुर काले हिरण शिकार केस में
सलमान अब भी आरोपी हैं।
लॉरेंस बिश्नोई इसी मामले में सलमान के पीछे पड़ा हुआ हैं।
सलमान इस विवाद को आसानी से खत्म कर सकते हैं।
बिश्नोई समाज के अध्यक्ष ने बॉलीवुड एक्टर से लेकिन
एक खास डिमांड रखी हैं।
सलमान खान पर
हिरण के शिकार के आरोप में 4 केस दर्ज हैं।
वर्ष 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’
की शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान
सहित कई फिल्मी हस्तियों पर हिरण के शिकार का
आरोप लगा केस दर्ज किये गये थे।
यह सभी मामले अभी कोर्ट में विचाराधीन हैं।
इस घटना को लेकर बिश्नोई समाज सलमान खान
के खिलाफ हैं।
समलान खान,बाबा सिद्दीकी के करीबियों में से एक थे।
और सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने
आ रहा हैं।
सलमान के घर पर भी कुछ माह पूर्व गोली चली थी,
ऐसे में अब चर्चा इस बात की शुरू हो गई है कि
सलमान खान को बिश्नोई समाज माफ करेगा या नहीं?
इसी बात को लेकरअखिल भारतीय बिश्नोई महासभा
के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया का कहना हैं
कि 27 साल पुराने मामले में बिश्नोई समाज
सलमान खान को शर्तों के साथ माफ कर सकता
क्या कहता हैं।
बिश्नोई समाज का नियम?
देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि बिश्नोई समाज के 29
नियमों में से दसवें नंबर के नियम में गलती करने
पर क्षमा करने का प्रावधान हैं।