संवेदना फाउंडेशन धूमधाम से मनाएगी वसंत पंचमी पर्व
नजफगढ़ (नई दिल्ली) । संवेदना फाउंडेशन इस बार वसंत पंचमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाएगी। यह सूचना देते हुए संस्था के सह संस्थापक यशपाल चन्दर ने बताया कि हमारी संस्था में वसंत पंचमी का पर्व हर वर्ष की भाति हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जायेगा। इसके लिए संस्था में अध्ययनरत बच्चो ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे के पूजन से हवन के साथ होगी। साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेगे। यशपाल जी ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की है।