logo

सुजानगढ़ की ऋचा शर्मा बनी सी. ए.


सुजानगढ़।  स्थानीय दवा व्यवसायी पवन शर्मा की सुपुत्री ऋचा शर्मा ने सी. ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की है। द इंस्टिट्यूट आॅफ चार्टड एकाउंटेंट आफ इंडिया ,नई दिल्ली के विगत नवम्बर में आयोजित अंतिम वर्ष की परीक्षा के आज घोषित परिणाम से रिचा शर्मा के उत्तीर्ण होने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर की इस शैक्षिक प्रतिभा ने अपने कठिन परिश्रम से प्राप्त इस उपलब्धि का श्रेय अपनी दादी रामेश्वरी देवी और अपने मम्मी सुनीता  व पापा के सहयोग, प्रोत्साहन व मार्गदर्शन को दिया है।

ऋचा  की इस उपलब्धि पर  नवजीवन के अनिल शर्मा, सुनील शर्मा, अपर लोक अभियोजक एवम राजकीय अधिवक्ता डॉ के डी चारण, पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका सुजानगढ़ ब्रह्मप्रकाश, दिनेश पीपलवा,केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव सुमनेश शर्मा, भोमाराम बिजारणियां, पुरुषोत्तम सारडा, प्रदीप बैद, लक्ष्मीकांत गौड़, कुंदन स्वामी, जितेंद्र सराफ, मणक खेतान, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रकाश काछवाल, डॉ शुभकरण काछवाल,खंडेलवाल ब्राह्मण समाज के भीमशंकर शर्मा, गोपाल बी. चोटिया, श्यामसुंदर खंडेलवाल,अजयराज बोचीवाल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।

228
26968 views