logo

तिल की खेती कर करें तगड़ी कमाई

तिल की खेती भी नगदी फसल की श्रेणी में आती है, जिससे किसान तगड़ी कमाई कर सकते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की चार तहसीलों के राजकीय कृषि रक्षा इकाई केंद्रों पर तिल की खेती के लिए उच्च क्वालिटी का बीज उपलब्ध कराया जाता है।



इतनी मिलेगी सब्सिडी



बीज की क्वालिटी के आधार पर 20 से 50% तक का अनुदान दिया जाता है। यदि बीज की क्वालिटी 10 वर्ष से कम की है तो 20 से 30% तक का अनुदान दिया जाता है। आपको बतादें कि अच्छी क्वालिटी का बीज जब खेतों में तैयार हो जाता है तो उसकी बिक्री 100 से लेकर हजार रुपए तक होती है। एक बीघा में इसकी खेती कर किसान लाखों रुपए कमा सकते हैं।

0
35 views