logo

बलात्कार के केस - अपराधियों के साथ जनप्रतिनिधि का होना

अगर हम वास्तव में बलात्कार की घटनाओं को रोकना चाहते हैं तो दोषी को समय रहते ये एहसास कराना जरूरी है कि उसने अपराध किया है। उसे प्रायश्चित करना ही होगा गलती का।

विष्णु लाम्बा अध्यक्ष कल्पतरु संस्थान - पुलिस ने कहा वो पुलिस मुख्यालय आता रहता है हम देख लेंगे पकड़ना है या नहीं।
जो हमारे साथ उठता बैठता है वो चुपके चुपके अपराध नहीं कर सकता क्या गारंटी है इस बात की।

बलात्कार केस के अभियुक्त को नियम बनाकर सामाजिक जीवन से अलग किया जाना जरूरी है। जिस भी संस्थान की सदस्यता है उसे रद्द करना अनिवार्य हो ,केस के निर्णय होने तक ।

राजस्थान के राज्यपाल के साथ अभियुक्त का मंच शेयर करना और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना , इसे अशोभनीय कार्य ही कहा जाएगा।

FIR 378/2019 शिप्रा पर थाना मानसरोवर जयपुर राजस्थान
कोर्ट - जयपुर मेट्रो 2 ACMM1
केस की अगली तारीख - 7 फरवरी 2025

15
6853 views