logo

अन्तर्जनपदीय गैंग के 03 टप्पेबाजो को खतौली पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसपी सिटी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।

निखिल सैनी, संवाददाता। जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस द्वारा टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करते हुए, अन्तर्जनपदीय गैंग के 03 शातिर टप्पेबाजो को खतौली रेलवे स्टेशन के मैन गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 12,100 रूपये नगद, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 01 कोरोला कार बरामद किए गए है। आरोपियों के खिलाफ प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2),318(4) रिपोर्ट दर्ज करते हुए तीन टप्पेबाज आरोपियों को खतौली रेलवे स्टेशन के मैन गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पहचान अमरजीत झा पुत्र लल्लन झा निवासी ग्राम करहेडा थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम बेहटा बैनीपट्टी जिला मधुबनी बिहार, नवीन उर्फ लक्की पुत्र सत्यपाल सिहं निवासी भोपरा थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद व योगेश पुत्र महावीर निवासी नादरमई थाना अमापुर जिला कासगंज के रूप मे हुई है।
जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कोरोला कार, 12100 रुपये नगद, तमंचा, कारतूस व चाकू भी बरामद किए हैं।

13
1378 views