logo

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिवस का आयोजन

कैसरगंज (बहराइच)। किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को हो रही दुश्वारियां के त्वरित निराकरण हेतु शासन की मंशा के अनुरूप तीन दिवसीय त्रुटिपूर्ण आवेदनों को दुरुस्त करने हेतु जिला कृषि अधिकारी आर डी वर्मा के नेतृत्व मेंआयोजन राजकीय बीज भंडार केंद्र कैसरगंज मैं किया गया, जिसमें किसान सम्मान निधि त्रुटिपूर्ण दर्ज आधार कार्ड, बैंक खाता, आईएफएससी कोड को दुरूस्त करने हेतु एक अवसर दिया गया। जिन लाभार्थियों का किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं हो रही हो लाभार्थी अपना सम्मान निधि से जुड़े समस्त कागजात राजकीय बीज भंडार केंद्र कैसरगंज ले जाकर दुरूस्त करवा सकते हैं और आगे से किसान सम्मान निधि में किसी प्रकार की कमी ना हो इसके बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

 प्रोत्साहन राशि निर्बाध रूप से कृषकों के खाते में आ सके इसलिए कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रभारी कृषि रक्षा इकाई केंद्र कैसरगंज नवीन कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि निस्तारण हेतु 148 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिसमें से 37 को त्वरित निस्तारित कर दिया गया तथा शेष 103 निस्तारण प्रक्रिया में डाल दिया गया और सभी कृषको जिनको किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही है, वह आकर खाता दुरुस्त करवा सकते हैं


 कार्यक्रम में सहायक कृषि विकास अधिकारी प्रेम शंकर सास्वत, विधिक सहायक विवेक त्रिपाठी, पंकज सिंह, शिव प्रताप सिंह, योगेश कुमार, धर्मेंद्र द्विवेदी, ए टीम अभिषेक शुक्ला, बी टीम संतोष यादव,कल्पनाथ कुरील तमाम क्षेत्र के कृषक मौजूद रहे।

126
14746 views