logo

बहराइच दंगे में रामगोपाल की हुई थी मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

बहराइच दंगे में रामगोपाल की हुई थी मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

यूपी के बहराइच जिले की तहसील के महराजगंज में रविवार को हुए दंगे के दौरान रामगोपाल मिश्रा मौत हो गई थी



अब मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि गोली लगने से पहले उसके साथ बेहरमी से मारपीट भी की गई होगी।

सूत्रों के मुताबिक, बहराइच दंगे में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के शरीर में 30 से 35 छर्रे धंसने की पुष्टि हुई हैं। ये छर्रे चेहरे, गले और सीने में मिले हैं। इससे स्पष्ट है कि उसे तीन से अधिक गोलियां मारी गई होंगी। इसके साथ ही कंधों के नीचे भी गोली मारी गई, इसकी भी पुष्टि हुई है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं, जिससे साफ है कि गोली मारने से पहले पिटाई भी की गई। मृतक की बाईं आंख के ऊपर धारदार और ठोस हथियार से वार के निशान भी पाए गए हैं। रिपोर्ट में मौत का कारण अत्यधिक रक्त स्राव आया है।

जनपद के हिंसा के 62 घंटे बाद अब तनाव की स्थिति नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि महसी के महाराजगंज में अभी स्थिति तनावपूर्ण है। सोमवार को प्रशासन की सख्ती के चलते महाराजगंज में कोई घटना तो नहीं घटी है, लेकिन कुछ शरारतीतत्व अभी भी माहौल को बिगाड़ने में लगे हुए हैं। हालात यह है कि शरारती तत्वों ने अब महसी मार्ग पर बाइक सवार व राहगीरों को रोककर उनकी आईडी देखकर हमला करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की तो एक बार फिर से तनाव बढ़ सकता है।

पुलिस का कड़ा पहरा, फ्लैग मार्च हुआ

गोलीकांड के बाद हुए उपद्रव को लेकर मंगलवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पुलिस टीम के साथ महराजगंज में फ्लैग मार्च करते दिखे। साथ ही महसी तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जहां पीएसी व पुलिस के जवान तैनात रहे तो वहीं चौराहों पर कड़ा पहरा दिखा। साथ ही एडीजी गोरखपुर जोन के एस प्रताप, कमिश्नर शशि भूषण लाल, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला

4
6668 views