logo

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद के जन्मदिन के अवसर पर मिर्जा मुल्तानी वेलफेयर समिति का मिलन समारोह आयोजित

15 अक्टूबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के जन्मदिस के अवसर पर मिर्ज़ा/मुल्तानी वेलफेयर् समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ मिर्ज़ा मुल्तानी मिलन समारोह एवं गोष्ठी आसपास के कई जिलों से जुटें बिरादरी के लोग।

मंगलवार को मुज़फ्फरनगर जनपद में रूड़की रोड स्थित राजमहल बैंकट हाल में मिर्ज़ा मुल्तानी वेलफेयर समिति के तत्वावधान में देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर मिर्जा मुल्तानी समाज के सेकड़ो लोग एकत्र हुए ओर अलग अलग वक्ताओं ने बिरादरी के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दाऊद ने की तो वही मंच का संचालन हमदम व नेता इस्माइल ने किया।

इस दौरान कार्यक्रम में बतोर् मुख्य अतिथि सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुआ अपने विचार व्यक्त किये। प्रवक्ता अहमद ने बताया की यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर को प्रदेश में हर बार अलग अलग जगह मनाया जाता हे जिसमे बिरादरी के सेकड़ो हजारों लोग जुटते हे।

समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर उस्मान अहमद,दिल्ली के सदर हाजी सगीर अहमद,जिला अध्यक्ष इदरीस अहमद व नगर अध्यक्ष अनीस अहमद ,सरक्षक हाजी अलीमुद्दीन ,जुल्फुकार मिर्ज़ा आदि ने बताया की कार्यक्रम में कई जनपदो से भी बिरादरी के लोग हिस्सा लेते हे।इस कार्यक्रम में बिरादरी के होनहारो व युवक युवतियों व बिरादरी को समाज की मुख्य धारा से मजबूत बनाने पर चर्चा होती हे । व संस्था के प्रमुख एजेंडो पर विचार विमर्श किया जाता हे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सलाउददीन मिर्जा ,मोबीन मिर्जा, आबिद अली एडवोकेट , मोहम्मद अफजल टीवीएस ,शाजेब एडवोकेट, मोहम्मद कामिल, सनववर, मास्टर यमीन, इरशाद एडवोकेट नगीना आदि का सहयोग रहा।

5
3672 views