प्रदीप मैथिल मंडीदीप
aima media
पूरे प्रदेश में बंद और संदिग्ध फैक्ट्रियों में लगातार जांच जारी है।
मंडीदीप उद्यौगिक इकाइयों में कई फेक्ट्रिया ऐसी है।जो सालो से बंद है।जिसको लेकर पुलिस ,राजस्व,उद्योग, श्रम विभाग,के अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।
बगरोदा की बंद फेक्ट्री में ड्रग पकड़ाने के बाद पूरे प्रदेश में बंद और संदिग्ध फैक्ट्रियों में लगातार जांच जारी है।जिसको लेकर रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जांच दल गठित किया गया है।जिसमे 4 विभागो के अधिकारी बंद और संदिग्ध फैक्ट्रियों में पहुंचकर जांच कर रहे है।मंडीदीप उद्यौगिक इकाइयों में कई फेक्ट्रिया ऐसी है।जो सालो से बंद है।जिसको लेकर पुलिस ,राजस्व,उद्योग, श्रम विभाग,के अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।कही भी कोई भी अनेतिक गतिविधि पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। एसडीओपी शीला सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया की 4 विभागो के द्वारा बंद पड़ी फैक्ट्री और संदिग्ध फैक्ट्रियों में दल पहुंचकर जांच कर रहा है।नियम विरुद्ध पाए जाने पर जांच दल वैधानिक कार्यवाही करेगा
इनका कहना है
रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के आदेश अनुसार 4 विभागो का दल गठित किया गया है।जो बंद और संदिग्ध फैक्ट्रियों की जांच करेगा।
चंद्र शेखर श्रीवास्तव
एसडीएम गौहरगंज