कक्षा नौ कि छात्रा का शव फन्दे से लटका मिला
हरदोई। हरियावा शुगर मिल कालोनी में
संदिग्ध परिस्थितियो में कक्षा नौ कि छात्रा फलक
का शव फांसी के फन्दे से लटका मिला।
हरियावा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए
भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक छात्रा द्वारा फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।