logo

वाल्मीकि जयंती पर सात फेरे लेंगे 75 जोडो कानपुर उत्तर प्रदेश


कानपुर- वाल्मीकि जयती पर 75 जोडे विवाह के बधन मे बंधेंगे सामूहिक विवाह समारोह 17 अक्टूबर को वाल्मीकि उपवन लान-1 में होगी इस कार्यक्रम को पूर्व से तैयारी हो गई है मंगलवार से शुरुवात हो गई है बुधवार को कमेटी द्वारा महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराकर महाआरती का आयोजन होगा इस दौरान कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा शहर की बस्तियों मे जाकर आमंत्रित भी किया है दिनांक 16.10.24 को अम्बेडकरनगर विजय नगर से सायंकाल 6 बजे शोभायात्रा निकाली जाएंगी जो कि आरती में शामिल होगी कमेटी के अध्यक्ष, महामंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस वर्ष विवाह कार्यक्रम व जन्मोत्सव मेले को भव्य बनाने की तैयारी हो चुकी हैं आकर्षण मंच को लाइटों व फूलो से सजाया जाएगा दुल्हों की बारात लाजपत भवन से उठाई जाएगी जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है सभी दुल्हों घोड़ी से पूरी सजसजा के साथ मोतीझील के लिए प्रस्थान करेंगे साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा साथ ही भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से राम जियावन सागर, अरुण समुन्द्रे, प्रकाश हजारिया, मुन्ना हजारिया, सुरेश भारती, माता प्रसाद, मुन्ना पहलवान, विजेंद्र मचोरिया, मनीष विद्यार्थी, शिवराम, राम गोपाल, धनश्याम गहरवार, बसंत लाल भारती, डी.डी सुमन, राम स्वरुप, राम गोपाल समुन्द्रे, अशोक, अशोक भारती, सचिन, राजेश भारती, प्रेमा देवी, आरती देवी, सोनू लोहिया, दिनेश सुदर्शन आदि लोग उपस्थित रहे।

वरिष्ठ संवाददाता कानपुर नगर किशोर मोहन गुप्ता खास खबर

31
4793 views