
नंदवाडा मोकलवाडा एवं लांझी ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन आज*
"*नंदवाडा मोकलवाडा एवं लांझी ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन आज*
पत्रकार हीरालाल गढ़वाल
पन्द्रह सामुदायिक तथा पचास हितग्राहीमूलक कार्यों का दो दिवस चला सत्यापन कार्य !!
नर्मदापुरम/पिपरिया- जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुजान सिंह रावत के आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति सुमन खातरकर के निर्देशानुसार जिला नोडल अधिकारी सामाजिक अंकेक्षण राजेश ठाकुर एवं विकासखंड समन्वयक राजेश कुमार ग्यारसे के मार्गदर्शन दो दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण त्रिस्तरीय सत्यापन प्रक्रिया का कार्य 14 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार से 15 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार तक ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत नंदवाडा मोकलवाडा एवं लांझी मैं ग्राम सामाजिक एनिमेटर सविता मालवीय श्रीमती प्रीति सराठे, निर्मला बाथरे, अनीता विश्वकर्मा, भानु प्रताप कुशवाहा , मनोरमा सोनी, कुमारी आशा रघुवंशी, शिवम शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत की सामाजिक संपरीक्षा समिति के साथ संयुक्त से भौतिक मौखिक एवं दस्तावेजी सत्यापन का कार्य किया गया।सत्यापन प्रकि्या पश्चात सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत मैं नोडल अधिकारी एवं कार्यवाही लेखक तथा क्रियान्वयन एजेंसी से जुड़े सरपंच सचिव ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में किया जावेगा। इन पंचायतों में नोडल अधिकारी के रूप में श्री प्रीतम सिंह कुशवाहा सुपरवाईजर स्वास्थ्य विभाग, आरती धुव्रे पटवारी राजस्व विभाग ,अनिल रघुवंशी पटवारी राजस्व विभाग तथा कार्यवाही लेखक के रूप में शिक्षक गोविंद नारायण, कमलकिशोर शर्मा एवं मंजू ठाकुर को नामित किया गया है। सामाजिक अकेक्षण विशेष ग्राम सभा मैं पंचायत के सरपंच , उषा पटेल , कमल बान, विनय कुमार पटेल एवं सचिव रामस्वरूप पटेल , नेहा भार्गव, नरेन्द्र ठाकुर एवं ग्राम रोजगार सहायकों वीरसिंह सोनवंशी, अशोक अहिरवार, ओमकार पटेल एवं ग्रामीण जन प्रतिभागिता करेंगे।
ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तिरतालीस प्रधानमंत्री आवास दो खेत तालाब चार खेत समतलीकरण एक नंदन फलोधान कुल पचास हितग्राहीमूलक कार्यों के लिये एवं पांच सीसी रोड निर्माण,दो सी सी नाली निर्माण, एक चारागाह विकास, एक तारफेसिंग, एक बसुधा बंधन पोषण वाटिका, एक पंचायत भवन मैं फसींकरण,एक नाला सफाई कार्य, दो नाडेप निर्माण कार्य एक वाऊन्डीबाल कुल पन्द्रह सामुदायिक कार्यों पर कार्य प्रांरभ से लेकर 31मार्च 2024 तक राशि 24 लाख 25 हजार 372 रुपए का व्यय ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्यों पर किया गया किया गया है। जिसकी सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61 के अंतर्गत निहित प्रावधानों के तहत कलेक्टर पंचायत जिला नर्मदमपुरम के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जा रहा!