logo

परम्परागत तरीके से निकला गया जुलूस ए गौसिया- जुलूस में आपसी भाईचारे की पेश की गई मिसाल

बस्ती। अन्जुमन रज़ा-ए- मुस्तफा कमेटी बस्ती द्वारा हजरत अब्दुल कादर जिलानी रहमातुल्लाह अलैह गौस पाक का 46 वां जुलूस परम्परागत तरीके से निकला गया यह जुलूस रवाइती तौर पर जामिया हंफ़िया रहमतगंज बस्ती से सुबह बाद नमाजे फज्र निकल कर पक्का बाजार स्थित बस्ती ईदगाह से होता हुआ रवाइती जुलूस, गांधी नगर रोडवेज दक्षिण दरवाजा होते हुए मंगल बाजार, करूवा बाबा के, रास्ते पाण्डेय बाजार रेलवे क्रॉसिंग पार कर हजरत बाबा हिदायत अली शाह के आस्ताने पर पहुंच कर सलातो सलाम व दरूद के बाद खत्म हुआ,

जुलूस में आपसी भाई चारे की पेश की गई मिसाल

जुलूस ए गौसिया बस्ती में गंगा जमुनी तहज़ीब, आपसी भाई चारे का एक मिसाल देखने को मिला जलूस के आमद पर दुर्गा प्रतिमा बैठाए हुए कमेटी के हिन्दू भाईयों ने पंडाल के पास जगह जगह स्वागत द्वार बनाए, मिठाइयां व पानी बाटे , पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया जगह जगह पुलिस बल तैनात किए गए थे।

दुर्गा प्रतिमा के अध्यक्ष

वही दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र पट्टू मिश्रा ने कहा की हिन्दू और मुस्लिम भाई- भाई है, मुस्लिम समाज के लोग हमारे जलूस में भंडारा करते हैं हम लोग भी इनके जलूस में खड़े होकर पानी व मिठाई बाटते है, यह परम्परा बहुत पुराना है हम सब लोग आपसी भाईचारे से मिल जुल कर रहते है और एक दूसरे का सहयोग करते है।

जुलूस ए गौसिया के अध्यक्ष

वही अंजुमन रजा ए मुस्तफा कमेटी के अध्यक्ष अय्यूब मूसायदी ने कहा की यह त्यौहार गौस पाक बड़े पीर के नाम से अरबी महीने की रबीउल आखिर के 11 तारीख को निकला जाता है इस जलूस में हिन्दू मुस्लिम सभी लोग आपसी भाईचारा रहा, हमारे हिन्दू भाई लोगो ने जलूस के आमद पर पंडाल के पास जलूस के आमद पर स्वागत गेट लिए मिठाईयां बांटी, यह जुलूस परम्परागत तरीके से पक्का बाजार गांधी नगर से होता हुआ मंगल बाजार से पाण्डे बाजार बाबा हिदायत शाह के आस्ताने पर बाद दुआ समाप्त होता है।

1
4 views