logo

M.B. education academy में गरबा नाइट का आयोजन

रायला(अंकुश सिंह जादौन)
M.B Education Academy में दो दिवसीय गरबा नाइट का शानदार आयोजन किया गया जिसमे बच्चों व अभिभावको ने अपनी प्रस्तुतियों से सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया इस गरबा नाइट में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के साथ साथ अभिभवको के लिए भी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिस में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में रतन लाल जी सोमानी शंकर लाल जी जाट भगवती लाल जी टांक वेदप्रकाश जी गोपाल जी पारीक दुर्गा लाल जी टांक पुरषोत्तम जी नुवाल राजमल जी जाट थे कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरुष्कार दे कर सम्मानित किया गया संस्थान के निर्देशक नवीन कुमार शर्मा ने बच्चों को मां की नो दिनों की आराधना का महत्व बताया व सभी अतिथियों निर्णायक गणों व अभिभावको का आभार व्यक्त किया

153
8628 views