logo

गौ माता सिर्फ़ नाम के लिए शासन प्रशासन बेशर्मी की गहरी नींद में

एक गाय ने पानी के गड्ढे में पड़े पड़े सहायता की राह देखते हुए दम तोड़ दिया। रायपुर स्थित गोकुल नगर रज़ा सिटी के समीप एक पानी के गड्ढे में स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछली रात से एक गाय गिर गई थी। जगह बिल्कुल सड़क के किनारे परंतु आने जाने वालों में से किसी ने भी ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी। आज वहां से गुज़रते हुए जब हमारी नजर पड़ी तो मदद करने कि कोशिश की परंतु अकेले सम्भव नहीं हो सका। सरकार ने जो दिखाने के लिए गौशाला खोल रखी है या जो संस्थाएं हैं इनकी मदद के लिए सब इसको उसको कॉल करने के लिए कहते हैं और उस बेज़ुबान ने उतनी देर में दम तोड़ दिया। शर्म करने वाली बात है कि एक बेज़ुबान को हम समय पर मदद नहीं पहुंचा पाते हैं तो किसी इंसान के लिए शासन प्रशासन से क्या उम्मीद रख सकते हैं। लोग धर्म के नाम पर उलझे हुए हैं, आस्था होना एक अलग बात है परंतु इंसानियत होना एक अलग बात जो कि अब शासन प्रशासन के साथ साथ लोगों मे भी खत्म हो चुकी है।

9
2897 views