छात्र दिवस के रूप में मनाई मिसाइल मैन डॉ.अब्दुल कलाम की जयंती।
छात्र दिवस के रूप में मनाई मिसाइल मैन डॉ.अब्दुल कलाम की जयंती। पीएम श्री विद्यालय दूनी में मनाई पूर्व राष्ट्रपति कलाम की जयंती*। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की जन्म जयंती छात्र दिवस के रूप में मनाई गई। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुमार ने बताया कि जयंती के अवसर डॉ. कलाम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में हिंदी शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका द्वारा डॉक्टर कलाम का विज्ञान, भारतीय राजनीति,शिक्षा तथा अध्यात्म में योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से कहा कि कलाम साहब के जीवन को पढ़ने पर लगता हैं कि संकल्प और पूर्ण निष्ठा के साथ किए गए कार्य में गरीबी और अभाव कभी बाधा नहीं बन सकते। अंग्रेजी शिक्षक अशोक शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के विभिन्न प्रेरक प्रसंग और संस्मरणों सुनाए। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।